न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत के अगले उपराष्ट्रपति को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कार्यकाल अगले साल खत्म होगा, लेकिन सूत्रों के मुताबिक सितंबर 2025 तक ही नया नाम तय हो सकता है. चर्चा है कि इस बार भी उपराष्ट्रपति पद पर भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार काबिज होगा.
वीके सक्सेना का नाम सबसे चर्चित
उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का नाम सबसे आगे चल रहा है.
पीएम मोदी की विदेश यात्रा के बाद अंतिम निर्णय
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद बीजेपी की कोर कमेटी उपराष्ट्रपति पद को लेकर नामों पर अंतिम मुहर लगाएगी। फिलहाल पार्टी में कई नामों पर मंथन जारी है, लेकिन वीके सक्सेना को लेकर सहमति बनती दिख रही है.