न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध योगी सरकार ने महिला रिक्रूटों की तकलीफों को गंभीरता से लिया. पीएसी और पीटीएस की गंदगी का पूरी तरह से सफाया कर दिया. बुधवार की सुबह रिक्रूटों ने विरोध किया तो रात होते-होते पीटीएस के डीआईजी रोहन पी कनय, कमांडेंट आनंद कुमार पर गाज गिर गई. वहीं आरटीसी प्रभारी को ससपेंड किया जा चूका हैं. शासन ने अविवाहित प्रशिक्षु महिला आरक्षियों का प्रेगनेंसी टेस्ट कराए जाने के विवादित आदेश जारी किए जाने पर गोरखपुर पीटीएस (पुलिस ट्रेनिंग स्कूल) के डीआईजी को हटा दिया गया हैं. उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया हैं.
पीटीएस में रिक्रूट के आने के बाद से विवाद शुरू
दरअसल, पीटीएस में रिक्रूट के आने के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था. अविवाहित की प्रेगनेंसी टेस्ट का आदेश देने से ही रिक्रूट नाराज हो गई थी. डीआईजी रोहन पी ने सीएमओ को इसके लिए पत्र भी जारी कर दिया था. मामला जब बढ़ने लगा तो आईजी ने हस्तक्षेप करना पड़ा और फिर इस मामले में डीआईजी के पत्र को निरस्त करते हुए निर्देश देना पड़ा कि नियमानुसार केवल शपथ पत्र ही देना होगा.
योगी सरकार ने किया मामले में हस्तक्षेप
बुधवार को इसी बीच फिर बिजली, पानी की समस्या को लेकर रिक्रूट सड़क पर उतर गई. इसके बाद भी उन्हें समझाने की जगह उन्हें धमकाने की कोशिश की गई, जिससे मामला बिगड़ गया और फिर मुख्यालय तक मामला पहुंच गया. योगी सरकार ने अब पुरे मामले में हस्तक्षेप किया और कई अफसरों पर गाज गिर गईं.