न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अयोध्या में इन दिनों इंसानियत मानों खत्म हो गई हैं. अयोध्या से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया हैं. यहां एक बीमार बुजुर्ग महिला को उसके ही परिजन रात के अँधेरे में लावारिस हालत में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए. बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अस्पतालमें भर्ती कराया गया लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गई. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला थाना कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के किशुन दासपुर इलाके का हैं. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक ई-रिक्शा में बुजुर्ग महिला को लेकर आए और किशुन दासपुर के पास उसे सड़क किनारे फेंककर चले गए. महिला को कंबल ओढ़कर वहां छोड़ दिया गया. इस शर्मनाक घटना में कुछ महिलाएं भी शामिल थी, जो रिक्शा से महिला को लाकर छोड़कर चली गई.
स्थानीय लोगों ने जब बुजुर्ग महिला को बेसुध हालत में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना समय गंवाए महिला को दर्शननगर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला की हालत पहले से ही बेहद गंभीर थी, बावजूद इसके परिजन उसे इस हालत में लावारिस छोड़ गए.
पुलिस की कार्रवाई
इस घटना पर पुलिस अधीक्षक नगर चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कि यह कृत्य बेहद अमानवीय हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा.