न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्र सरकार ने सॉफ्ट पोर्नोग्राफिक कंटेंट पर शिकंजा कसते हुई ULLU, ALTT, Desiflix और Big Shots जैसे कई ओटीटी ऐप्स पर बैन लगा दिया गया हैं. सरकार ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया हैं. इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने देशभर में इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (Internet Service Providers) को ऐसी 25 वेबसाइट्स को तुरंत ब्लॉक करने के निर्देश दिया है, जो सॉफ्ट पोर्न कंटेंट दिखा रही थी.
क्या है आधिकारिक सूचना?
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ये सभी प्लेटफॉर्म आईटी नियमों (IT Rules) का उल्लंघन करते पाए गए. इन प्लेटफॉर्म पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित की जा रही थी, जिसके बाद सरकार को यह कड़ा कदम उठाना पड़ा. मंत्रालय को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि ये ऐप्स इरॉटिक वेब सीरीज की आड़ में अश्लील कंटेंट परोस रहे थे.
पहले भी हो चुका है ऐसा
गौरतलब है कि इससे पहले मार्च महीने में भी मंत्रालय ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित करने के आरोप में 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को बैन किया था.