न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुरुवार की सुबह राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में एक रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा हुआ. यहां एक सरकारी स्कूल की छत भरभराकर गिर गई, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, स्कूल के लगभग 60 बच्चे इस हादसे में मलबे के निचे दब गए. स्थानिय ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. जानकारी दी जा रही है कि घटना में चार बच्चों की मौत हो गई है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्ठी नहीं की गई हैं.
प्रार्थना सभा के दौरान हुआ हादसा
ये दुर्घटना उस वक्त हुआ जब स्कूल में सुबह की प्रार्थना सभा चल रही थी. उसी समय अचानक बिल्डिंग की छत भरभरा कर गिर गई. कई छात्र मलबे के नीचे दब गए. झालावाड़ के पिपलोदी गांव में घटना घटते के तुरंत बाद ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्यवाई करते हुए राहत बचाव कार्य में जुट गए.
जेसीबी मशीने जुटी मलबा हटाने में
दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया. अभी भी कई बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका हैं. राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं.
घायल बच्चों का उपचार जारी
मलबे से निकाले गए घायल बच्चों को मनोहर थाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. स्थानीय चिकित्सकों की टीम बच्चों को प्राथमिक उपचार दे रही हैं. कुछ गंभीर घायल बच्चों को सरकारी अस्पताल से झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं.
यह भी पढ़े: