न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मौसम विभाग ने झारखंड के लिए 24 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक भारी से अत्यंत तेज बारिश की सम्भावना जतायी है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. जिसके चक्रवात में बदलने की सम्भावना है. इसके कारण बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में काफी तेज बारिश हो सकती है. इसी चक्रवात का असर झारखंड पर पड़ने की सम्भावना जतायी जा रही है. मौसम विभाग ने बताय कि अगले 48 घंटों के दौरान इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा तटों की ओर बढ़ने की संभावना है.
औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका (Monsoon Trough) अब श्री गंगानगर, सिरसा, मेरठ, हरदोई, पटना, जमशेदपुर, दीघा और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर बने निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) के केंद्र तक पहुँच रही है.
इस मौसमी प्रणाली के प्रभाव से झारखंड के कुछ जिलों में पांच दिनों के दौरान भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे सतर्क रहें और आवश्यक सावधानी बरतें. क्योंकि इस दौरान वज्रपात और तेज़ हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चल सकती हैं.