झारखंडPosted at: जुलाई 24, 2025 प्रेमी युगल ने रांची कोतवाली डीएसपी से लगायी सुरक्षा की गुहार, लड़की के परिजनों से खतरे की कही बात
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मंदिर में शादी करने वाले एक प्रेमी जोड़े ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है. यह प्रेमी जोड़ा गुरुवार को रांची के कोतवाली डीएसपी के पास पहुंचा था. कोतवाली थाना पहुंचकर प्रेमी जोड़े ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. रांची के कोतवाली डीएसपी से प्रेमी ने कहा कि लड़की के परिजन विवाह से नाराज हैं. इस वजह से पुलिस से सुरक्षा की वे गुहार लगा रहे हैं. फिलहाल नवविवाहित जोड़े की सुरक्षा महिला थाने के दी गयी है. प्रेमी युगल ने कोर्ट मैरेज के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया था. फिलहाल वकील की उपस्थिति में दोनों ने मंदिर शादी कर ली है. लड़के का नाम लवकेश पासवान और लड़की का नाम संतोषी कुमारी है. दोनों गढ़वा के रहने वाले हैं.