न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी उंगलियों की लंबाई आपके व्यक्तित्व, आदतों या स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दे सकती हैं? हाल ही में एक दिलचस्प शोध ने यह दावा किया है कि आपकी उंगलियों के अनुपात से यह पता चल सकता है कि आपको शराब पीने की आदत हो सकती हैं.
यह अध्ययन 2D:4D अनुपात पर आधारित है, जिसमें दूसरी उंगली (जिसे इंडेक्स फिंगर कहते है) और चौथी उंगली (रिंग फिंगर) के बीच के अनुपात को देखा गया हैं. शोध में पाया गया कि जिन लोगों का यह अनुपात कम होता है, उनके शराब पीने की आदत ज्यादा हो सकती हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े?
पुरुषों में यह अनुपात आमतौर पर महिलाओं के मुकाबले कम होता है और इसी वजह से पुरुषों में शराब के सेवन की संभावना अधिक पाई जाती हैं. हालांकि, यह अध्ययन आंकड़ों पर आधारित है और इसका मतलब यह नहीं कि हर व्यक्ति के मामले में यही परिणाम मिलेगा.
कहां हुआ यह शोध?
यह शोध American Journal of Human Biology में प्रकाशित हुआ है और इसे लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि शराब पीने की आदत और उंगलियों के अनुपात के बीच एक दिलचस्प संबंध हो सकता है लेकिन इस पर और भी गहरी रिसर्च की जरूरत हैं. तो अगली बार जब आप अपने हाथ की उंगलियों को देखे, तो क्या आपको भी यह ख्याल आएगा कि आपके शराब पीने की आदत का इससे कुछ लेना-देना हो सकता हैं? यह अध्ययन हमें हमारी शरीर की बारीकियों को नए नजरिए से देखने का मौका देता हैं.