न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. इस बार उन्होंने वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की तारीफ में ऐसे शब्द कहे, जो अब देश-विदेश में बहस का मुद्दा बन चुके हैं. न्यूज़मैक्स को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कैरोलिन को "अब तक की सबसे सुंदर प्रेस सचिव" बताया जिससे सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
क्या कहा ट्रंप ने?
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि "वो एक स्टार बन चुकी हैं. वो चेहरा, वो दिमाग, वो होठ, जिस तरह से वो हिलते हैं, जैसे मशीन गन हो. वो वाकई एक शानदार इंसान हैं."
कौन हैं कैरोलिन लेविट?
27 वर्षीय कैरोलिन लेविट ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पहली प्रेस सचिव हैं और कुल मिलाकर उनकी पांचवीं प्रेस सचिव बन चुकी हैं. हाल ही में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने ट्रंप के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों की तारीफ की थी और उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने की मांग की थी. उनका दावा था कि ट्रंप ने पिछले छह महीनों में लगभग “हर महीने एक शांति समझौता या संघर्षविराम” कराया है.
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
ट्रंप की इस टिप्पणी को लेकर ट्विटर (एक्स) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई यूज़र्स ने नाराजगी जताई है.
एक यूज़र ने लिखा, "अगर किसी ऑफिस में कोई पुरुष महिला सहयोगी के लिए ऐसा कहे, तो उसे फौरन नौकरी से निकाल दिया जाए." दूसरे ने सवाल उठाया, "क्या मेनस्ट्रीम मीडिया इस बयान पर ट्रंप से सवाल करेगा? शायद नहीं."
यह पहला मौका नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप महिलाओं को लेकर अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों में आए हों. इससे पहले भी कई बार उन पर महिलाओं के प्रति असम्मानजनक व्यवहार और भाषा इस्तेमाल करने के आरोप लग चुके हैं. इस ताजा बयान ने उनकी पहले से विवादास्पद छवि को और गहरा कर दिया है.