न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 2013 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'रांझणा' एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह इसके री-रिलीज से जुड़ा बड़ा विवाद हैं. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म को हाल ही में फिर से रिलीज किया गया, लेकिन खास बात ये रही कि इसका क्लाइमैक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से बदल दिया गया हैं. जहां एक ओर फिल्म प्रेमी इस बदलाव को लेकर उत्साहित नजर आए, वहीं दूसरी ओर फिल्म के लीड एक्टर धनुष और डायरेक्टर आनंद एल राय ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की हैं.
धनुष ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि फिल्म के क्लाइमैक्स में AI के ज़रिए बदलाव ने उन्हें परेशान कर दिया हैं. उन्होंने लिखा, “रांझणा के क्लाइमैक्स को AI की मदद से बदलकर फिल्म को जो फिर से रिलीज किया गया है, उसने मुझे परेशान कर दिया हैं. इस बदलाव ने फिल्म की आत्मा को ही छीन लिया हैं. मेरे आपत्ति के बावजूद संबंधित पार्टियों ने फिल्म में बदलाव किया. यह वह फिल्म नहीं है जो मैंने 12 साल पहले बनाई थी.”
धनुष ने AI के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जताते हुए इसे सिनेमा और कलाकारों के लिए खतरा बताया. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसे प्रयोगों को रोकने के लिए सख्त नियम बनाए जाएंगे. सिर्फ धनुष ही नहीं, बल्कि फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय भी इस बदलाव से आहत हैं. उन्होंने भी अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “इसमें मेरा कोई रोल नहीं हैं. यह वो फिल्म नहीं है जिसे हम बनाना चाहते थे. ‘रांझणा’ हमारे लिए कभी सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, यह इंसानी हाथों से गढ़ी गई, इंसानी खामियों और सच्ची भावनाओं से बनाई गई फिल्म थी. जो कुछ भी इस समय दिखाया जा रहा है, वह कोई ट्रिब्यूट नहीं है, बल्कि एक तरह की हाइजैकिंग हैं.”