Wednesday, Jul 2 2025 | Time 11:48 Hrs(IST)
  • प्रेमजाल में फंसाकर 1 20 लाख में बेची गई नाबालिग, समस्तीपुर पुलिस ने पंजाब से कराई बरामदगी, दो आरोपी गिरफ्तार
  • बरवाडीह के छेंचा में गिरे और झुके बिजली पोल, बड़ी दुर्घटना की आशंका — मोहर्रम के बीच बिजली आपूर्ति ठप, लोगों में आक्रोश
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं , मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान जमीन पर लोगों के साथ बैठे मधुबनी के डीएम
  • "युवाओं के कंधों पर विकसित भारत का सपना": देवेश तिवारी ने पलामू में केंद्र की योजनाओं पर दिया जोर
  • गढ़वा में लगातार जंगली हाथियों का उत्पात जारी, तीन दिनों के अंदर तीन मौत, घर तोड़ कुचलकर कर तीन लोगों को उतारा मौत के घाट
  • रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण का काउंट डाउन शुरू, लम्बी ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति
  • रांची के 43 प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों की एंट्री पर रोक! आरटीई उल्लंघन पर DC ने कसी नकेल
  • गर्भवती बहू के साथ गैंगरेप: ओझा के तंत्र-मंत्र के पीछे छिपा दरिंदगी का खेल
  • 5 स्टार होटल में छात्र से दरिंदगी! देश के टॉप स्कूल की टीचर गिरफ्तार
  • रांची के धुर्वा थाने में एएसआई और थाने के ही मुंशी के साथ विवाद और मारपीट मामला, दोनों पुलिसकर्मी को किया गया लाइन क्लोज
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में 3 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, लोगों से खराब मौसम में सतर्क और सावधानी की अपील
देश-विदेश


शुरू हुआ सावन का पवित्र महीना, पहला सोमवार आज, भगवान भोलेनाथ की इस विधि से करें पूजा अर्चना

शुरू हुआ सावन का पवित्र महीना, पहला सोमवार आज, भगवान भोलेनाथ की इस विधि से करें पूजा अर्चना
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः आज से सावन का पावन महीना शुरू हो गया है. आज पहला सोमवार है. हिन्दू धर्म में सावन का महीना बेहद पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है यह महीना भगवान शिव को काफी प्रिय है औय सावन का यह महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए पूरी तरह से समर्पित होता है इस महीने का शिवभक्त बेसब्री से इंतजार करते है क्योंकि भगवान भोले का कृपा पाने के लिए यह महीना सबसे सर्वोत्तम माना गया है मान्यता है कि सावन के पावन महीने में विधिपूर्वक भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करने और उनके निमित्त व्रत रखने से वे अपने सभी भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं. बाबा भोलेनाथ के साथ ही माता पार्वती का भी भक्तों को आशीर्वाद मिलता है.

 

बता दें, हिन्दू देवताओं में भगवान शिव को सर्वोच्च भगवान माना जाता है भगवान सबसे अधिक पूजे जाने वाले देवी-देवताओं में से भी एक है. वे अपने गले में अक्सर वासुकी नाग धारण किए हुए रहते हैं जो यह दर्शाता है कि वे हिंदू धर्म में सबसे शक्तिशाली देवताओं में से एक है. भगवान भोलेनाथ के अन्य रूपों में शिवलिंग की पूजा अर्चना की जाती है शिवलिंग की पूजा सबसे पवित्र मानी गई है. भक्त अपने भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न को करने के लिए शिवलिंग की पूजा करते हैं सावन के महीने में शिवलिंग की पूजा करने को लेकर शिवपुराण में विशे महत्व बताए गए हैं. सावन के महीने में शिवभक्त शिव मदिंरों में पहुंचकर पूजा अर्चना करते है और अपनी मनोकामनाएं भगवान शिव से करते हैं कई लोग अपने घरों में ही भगवान शिव की पूजा करते हैं. 

 

इस बार का सावन बेहद खास माना जा रहा है. इस बार सावन महीने की शुरूआत सोमवार के दिन ही हो गया है. और इसका समापन भी सोमवार के दिन ही होगा. बता दें, सावन महीने का वह पहला दिन आज 22 जुलाई यानी सोमवार से शुरू हो चुका है. सावन का यह पवित्र महीना 19 अगस्त को खत्म होगा. इस दिन भी सोमवार ही पड़ रहा है.  

 


 

सावन में शिव पूजा का महत्व

मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से सारी नकारात्मकता दूर भाग जाती है. शनि दोष भी दूर हो जाता है. बता दें, सावन में सोमवार को सोमवारी और मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है. सोमवार का दिन भगवान शिव को पूरी तरह से समर्पित होता है इसद दिन भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग की विशेष पूजा करने का विधान है. सावन के प्रत्येक सोमवार को देवों के देव महादेव की आराधना और विधिवत पूजा-अर्चना करने और व्रत रखने से मनोवांछित फल मिलता है और विशेष शुभ फलों की प्राप्ति होती है. सावन में अगर आप भी भगवान शिव को प्रसन्न कर उनकी असीम कृपा पाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए सही विधि, पूजा सामग्री और पूजा करने के नियमों का पता होना अति आवश्यक है. तो आइए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि सावन के पावन महीने में भगवान शिव को पूजा करने की विधि, नियम और पूजन सामाग्री के बारे में..

 

भगवान शिव की पूजा सोमवार को क्यों होती है

बता दें, सोमवार का दिन भगवान शिव के हैं उनके भक्त उनकी किसी भी दिन पूजा अर्चना कर सकते हैं लेकिन भगवान शिव की पूजा सोमवार के दिन करने से शिव भक्त और उसके परिवार को बहुत लाभ प्राप्त होते हें. पौराणिक कथा के मुताबिक, भगवान शिव ने एक बार सोमवार के दिन चंद्रमा देवता को श्राप से बचाया था, इसी कारण सोमवार का नाम चंद्र (सोम) के नाम पर रखा गया. उसी समय से सोमवार के दिन शिव पूजा के विधान की शुरूआत हुई. मान्यता है कि बाबा भोलेनाथ शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले देवता हैं. अपने भक्तों के द्वारा सिर्फ केवल एक गिलास पानी चढ़ाने से भी प्रसन्न हो जाते हैं.

 

शिव पूजा के लिए सामग्री 

मान्यता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करना बेहद आसान है. अगर आप घर में भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे है तो आपको सभी अनुष्ठानों के साथ उचित पूजा करने के लिए कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता होगी. इसमें आपको कच्ची दूध, जल (गंगा जल भी हो सकता है), चंदन, बेल पत्र, धतूरे के फूल, फल सहित, दही, शहद, जनेऊ, सफेद मुकुट फूल, अगरबत्ती या धूपबत्ती, घी, पंच पात्र, कपूर, भस्म, पीतल का दीपक, नारियल, साफ कपड़ा, घंटी की जरूरत होगी. 





 

कैसे करें भगवान शिव की पूजाः भगवान शिव की पूजा सोमवार के दिन इस विधि से करनी चाहिए. 

 

सुबह-सबेरे जल्दी से उठ जाएं उसके बाद स्नान करके साफ सुथरे कपड़े पहनें. पूजा स्थल को अच्छे से साफ करें और वहां भगवान शिव की मूर्ति या शिवलिंग स्थापित करें. और पूजा के दौरान बाबा भोलेनाथ को फूल, बिल्वपत्र, धूप-दीप अर्पित करें. इसके बाद भगवान शिव के शिवलिंग का अभिषेक दूध, जल, दही, शहद और गंगाजल से करें. अभिषेक के दौरान आप ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. और अभिषेक के बाद शिवलिंग को स्वच्छ कपड़े से पोछकर साफ कर लें. इसके बाद भगवान शिव को भोग के रुप में मिठाई, फूल, फल चढ़ाएं. आप बाबा भोलेनाथ को उनकी प्रिय चीजें जैसे पान, भांग और बेलपत्र आदि भी चढ़ा सकते हैं. पूजा के दौरान आप शिवलिंग के पास दिया या दूपक जरूर जलाएं. यह भगवान शिव के द्वारा दिए गए बुद्धि और ज्ञान के प्रकाश का प्रतीक होता है. 

 

इसके पश्चात आप महामृत्युंजय मंत्र और ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें. प्रत्यके सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने के दौरान इन मंत्रों का जाप करने से भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. और अंत में आप आरती करके प्रार्थना करें और उनका आशीर्वाद लेकर पूजा का समापन करें और अपने परिवार के सभी सदस्यों के बीच प्रसाद का वितरण करें. आपको बता दें, भगवान शिव की पूजा के दौरान किसी भी चमड़े की वस्तुओं का प्रयोग न करें, क्योंकि बाबा भोलेनाथ शाकाहारी हैं. आप सावन के पावन महीने में पूजा के दिन मांसाहार और शराब का सेवन करने से बचें और सोमवार का व्रत रखकर हमेशा सात्विक भोजन ही ग्रहण करें. सोमवार के दिन पूरी भक्ति और श्रद्धा के साथ भगवान शिव की पूजा करने से उनका आशीर्वाद मिलता हैं और सभी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

 




सावन में सोमवार के दिन इन मंत्रों का करें जाप

ॐ नमः शिवाय।

ॐ पार्वतीपतये नमः।

ऊँ हौं जूं स: ऊँ भुर्भव: स्व: ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ऊँ भुव: भू: स्व: ऊँ स: जूं हौं ऊँ।।

नमो नीलकण्ठाय।

ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।

 

सावन सोमवार व्रत 2024

22 जुलाई 2024 पहला सावन सोमवार व्रत

29 जुलाई 2024 दूसरा सावन सोमवार व्रत

5 अगस्त 2024 तीसरा सावन सोमवार व्रत

12 अगस्त 2024 चौथा सावन सोमवार व्रत

19 अगस्त 2024 पांचवां सावन सोमवार व्रत
अधिक खबरें
मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, दो साल में 3.5 करोड़ नौकरियों का लक्ष्य, ELI योजना को दी मंजूरी
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 7:15 PM

रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को नई गति देने के लिए केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. मोदी कैबिनेट ने एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जाएं. योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार क्षमता बढ़ाना, पहली बार काम करने वालों को प्रोत्साहित करना और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत बनाना है.

मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल: मंत्री संपतिया उईके पर जल जीवन मिशन में 1000 करोड़ की रिश्वतखोरी का आरोप, PMO ने मांगी रिपोर्ट
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 6:39 PM

मध्यप्रदेश की सियासत उस वक्त हिल गई जब राज्य की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) मंत्री और आदिवासी नेता संपतिया उईके पर जल जीवन मिशन के तहत 1000 करोड़ रुपये की कमीशनखोरी के गंभीर आरोप लगे. ये आरोप पूर्व विधायक किशोर समरीते ने लगाए हैं, जिनकी शिकायत को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है.

तीन साल से अकेलेपन में जूझ रहा था पूर्व कंप्यूटर प्रोग्रामर, खुद को फ्लैट में रखा बंद; जानिए क्यों खुदकों कर लिया दुनिया से दूर
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 3:45 PM

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने यह सवाल उठाया है कि आधुनिक समाज में अकेलापन और डिप्रेशन किस हद तक इंसान की जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं. मुंबई के नवी मुंबई क्षेत्र में स्थित घरकूल सीएचएस, सेक्टर 24 के एक फ्लैट में रहने वाले अनूप कुमार नायर नामक शख्स ने बीते तीन वर्षों से खुद को दुनिया से पूरी तरह अलग-थलग कर लिया था. कभी एक कुशल कंप्यूटर प्रोग्रामर रहे नायर अब गुमनामी और गंदगी के बीच अपनी जिंदगी बिता रहे थे.

आज से सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, पटना से लेकर रांची तक सभी को राहत..जानें नया रेट
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 8:17 AM

जुलाई महीने की शुरुआत गैस उपभक्ताओं के लिए राहत लेकर आई हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जुलाई, 2025 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी हैं. हालांकि घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं.

अंतरिक्ष में काम पर लगे शुभांशु शुक्ला, शैवाल को भविष्य का भोजन बनाने पर किया शोध
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 10:29 PM

एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचे भारतीय वैज्ञानिक शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में अपने शोध कार्य में लग गये. अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंच कर पहले अंतरिक्ष यात्री बने शुभांशु अपने 3 अन्य साथियों के साथ की वैज्ञानिक प्रयोग करने वाले हैं जिनका भविष्य में धरती और मनुष्य के लिए उपयोग हो सकता है. शुभांशु ने माइक्रोग्रैविटी