झारखंडPosted at: जुलाई 01, 2025 बहरागोड़ा के पास एक गैस टैंकर से प्रोपेन गैस लीक से मची अफरातफरी, प्रशासन ने तुरंत किया हाईवे को ब्लॉक
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः जमशेदपुर-कोलकाता नेशनल हाईवे उनचास पर बहरागोड़ा के पास एक गैस टैंकर से प्रोपेन गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई. मंगलवार सुबह गैस लीक होने की घटना के बाद, प्रशासन ने तुरंत हाईवे को ब्लॉक कर दिया और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा. टैंकर में 20 टन गैस भरी हुई थी, जो मथुरा से ओडिशा जा रही थी. गैस लीक होते ही टैंकर चालक ने वाहन रोका और अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद, इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के लिए धारा एक सौ चौवालीस लागू की गई और अग्निशमन वाहन तैनात किए गए. जाम में कई बड़े वाहन फंसे रहे, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को काबू में कर लिया गया है.