प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो के जामटोली स्थित पॉवर हाउस में रविवार को बिजली विभाग गुमला द्वारा 5 MVA का नया ट्रांसफार्मर पहुंचाया गया है.विगत डेढ़ महीने से उक्त ट्रांसफार्मर खराब हो गया था.जिसके चलते पिछले डेढ़ महीने से बिजली आपूर्ति बाधित है,बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद भरनो मुख्यालय के ग्रामीणों ने पॉवर हाउस पहुंचे कर इसको जल्द बदलने की मांग बिजली विभाग से किया था,
विभागीय पदाधिकारियों द्वारा 27 जुलाई तक इसे बदलने का आश्वासन दिया था,इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि एवं कांग्रेस कमिटी द्वारा चार दिन पूर्व जामटोली स्थित पॉवर हाउस पहुंचे थे और सांसद सुखदेव भगत को इस समस्या से अवगत कराया था जिसके बाद सांसद सुखदेव भगत ने पहल करते हुए इस ट्रांसफार्मर को जल्द बदलने का निर्देश दिया था,
इसके अलाव भी अन्य समाजिक संगठन एवं ग्रामीणों द्वारा इस ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग बिजली विभाग से की थी.अब भरनो के बिजली उपभोक्ताओ को बहुत जल्द इस समस्या से निजात मिल जाएगा.इस इस संबंध में बिजली विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार से दूरभाष पर जानकारी मिला कि बिजली विभाग द्वारा रविवार को भरनो के पावर हाउस में 5 MVA का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया गया है, इसको लगाने के लिए बिजली विभाग के टेक्निकल टीम भी लग गई है,इसे सुचारू करने में 3- 4 दिन का समय लगेगा.फिर बिजली की समस्या दूर होगी,और उपभोक्ताओ को नियमित बिजली आपूर्ति की जाएगी.