अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिला मुख्यालय के जोबरईया निवासी सुनील मेहता की पत्नी की रात्रि में अचानक रक्त की आवश्यकता पड़ गई. जिसकी सुचना मिलते ही रक्तवीर विवेक तिवारी ने तुरंत भाजपा नेता गुड्डू तिवारी से सम्पर्क किया जिसके बाद सुचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गुड्डू तिवारी तुरंत गढ़वा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया जिससे जच्चा-बच्चा की जान बच गई. मौके पर भाजपा नेता गुड्डू तिवारी ने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहीए. हमारे थोड़ी सी प्रयास करने से हम दुसरे का जीवन बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सदैव समाज के हित में काम करते आए हैं.
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी करते रहते हैं जिसका सीधा लाभ आम आदमी को मिल पाता है रक्तदान के लिए सबको आगे आना होगा. जिससे किसी के जीवन को बचाया जा सके.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब भी जरुरतमंद को आवश्यकता होती है हमेशा रक्तदान के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को रक्तदान के प्रति स्वयं आगे आना चाहीए. इससे रक्तदान करने वाले लोगो को भी काफी लाभ होता है जो शरीर रक्तदान करता है वहां नया शरीर में पुनः नया रक्त एक समय से बनते रहता है. आनेवाले समय में भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान के लिए गांव गांव जागरूकता अभियान चलाएंगे. ताकी समय से पहले रक्त की व्यवस्था ब्लड बैंक में उपलब्ध कराया जा सके. मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप विधायक प्रतिनिधि टिंकु गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी नवनीत शुक्ल अमित तिवारी अशोक विश्वकर्मा सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.