Thursday, Jul 31 2025 | Time 04:07 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड में मेट्रो रेल का सपना हो सकता है पूरा, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा पत्र

झारखंड में मेट्रो रेल का सपना हो सकता है पूरा, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा पत्र
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: 
 झारखंड के लोगों को जल्द ही मेट्रो की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होने वाली है. इस संबंध में झारखंड सरकार ने रांची, धनबाद और जमशेदपुर में मेट्रो रेल परियोजना के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है. यह प्रस्ताव भारत सरकार के शहरी विकास और आवास मंत्रालय के सचिव को प्रस्तुत किया गया है. 

 

जानकारी के मुताबिक, संबंधित शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के कार्यान्वयन, फिजिबिलिटी अध्ययन और एलाइनमेंट सर्वेक्षण कराने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं. इसके साथ ही केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है कि वह शीघ्रता से इन तीनों शहरों में मेट्रो परियोजना को मंजूरी प्रदान करे, ताकि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर परियोजना को आगे बढ़ाया जा सके.

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रांची में मेट्रो रेल परियोजना की मांग की थी. इसके बाद, मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने 11 जुलाई को केंद्र सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है.

 

राज्य सरकार ने प्रस्तावित किया है कि बढ़ते यातायात दबाव और पर्यावरणीय समस्याओं के मद्देनजर, स्थायी शहरी गतिशीलता के लिए मेट्रो प्रणाली की संभावनाओं का अध्ययन किया जा रहा है. शहरीकरण की गति में तेजी आई है और वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है, जिससे शहरों की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है. इस स्थिति में, मेट्रो रेल एक प्रभावी और सुविधाजनक परिवहन विकल्प के रूप में उभर सकती है, जो शहरों में ट्रैफिक की समस्या को कम करने में सहायक हो सकती है.

 


अधिक खबरें
वॉटरफॉल घूमकर लौट रहे तीन युवकों की बाइक ने पिकअप को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 11:07 PM

चक्रधरपुर/डेस्क : पश्चिमी सिंहभूम जिले केचक्रधरपुर के बोड़दा पुल पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

झारखंड कैडर के दो IPS अधिकारी केंद्र में DG रैंक के लिए इम्पैनल, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 10:36 PM

झारखंड कैडर के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को केंद्र सरकार ने पुलिस महानिदेशक (DG) रैंक में इम्पैनल कर लिया है. इम्पैनल किए गए अधिकारियों में 1993 बैच के आईपीएस मनविंदर सिंह भाटिया (एमएस भाटिया) और 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी संपत मीणा शामिल हैं.

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस महानिरीक्षक मनोज कौशिक ने ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को किया ब्रीफ
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 10:24 PM

राष्ट्रपति भारत सरकार के दिनांक 31.07.25 को रांची आगमन कार्यक्रम से लेकर उनके प्रस्थान तक विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विस्थापित भवन मैदान,धुर्वा में मनोज कौशिक पुलिस महानिरीक्षक,दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र महोदय के द्वारा उक्त ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया.

शौच करने गये युवक को जहरीले सांप ने काटा, युवक को रांची रिम्स किया गया रेफर
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 10:18 PM

पतरातू प्रखंड के किरीगढ़ा ग्राम निवासी गुलशन कुमार सिंह शौच करने के लिए गए थे. इसी बीच हाथ में जहरीले सांप ने काट लिया. इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु लाया गया. जहां से डॉक्टर मनोज कुमार गुप्ता ने उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से रिम्स रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि उस समय गुलशन सिंह शराब के नशे में चूर था.

चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में फारेस्ट एंड टिम्बर उप समिति की बैठक संपन्न
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 10:17 PM

आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को फारेस्ट एंड टिम्बर उप समिति की बैठक चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में चैम्बर भवन में संपन्न हुई . बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी कि झारखण्ड राज्य में काष्ठ आधारित उद्योगों को मंजूर लाइसेंस अथवा नवीकरण लागू तिथि से पांच वर्षों के लिए मान्य हो.