न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड कैडर के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को केंद्र सरकार ने पुलिस महानिदेशक (DG) रैंक में इम्पैनल कर लिया है. इम्पैनल किए गए अधिकारियों में 1993 बैच के आईपीएस मनविंदर सिंह भाटिया (एमएस भाटिया) और 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी संपत मीणा शामिल हैं.
एमएस भाटिया फिलहाल झारखंड में गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं विभाग के डीजी के पद पर तैनात हैं, जबकि संपत मीणा पिछले कई वर्षों से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और वर्तमान में सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को 1993 और 1994 बैच के कुल 35 आईपीएस अधिकारियों को डीजी रैंक में इम्पैनल करने की अधिसूचना जारी की. इनमें छह अधिकारी 1993 बैच के और 29 अधिकारी 1994 बैच के हैं.
इस इम्पैनलमेंट के बाद इन अधिकारियों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और सुरक्षा एजेंसियों में डीजी रैंक के पदों पर तैनाती मिल सकती है. झारखंड कैडर के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, जो राज्य की प्रशासनिक क्षमता और योगदान को दर्शाता है.