रोहन निषाद/न्यूज11 भारत
चक्रधरपुर/डेस्क : पश्चिमी सिंहभूम जिले केचक्रधरपुर के बोड़दा पुल पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान 18 वर्षीय आकाश बाजरा के रूप में हुई है. हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक दूर दूर झरना घूमकर वापस लौट रहे थे और उनकी बाइक एक पिकअप वाहन से टकरा गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवकों में दुबराज तांती, रवि मुंडा और आकाश बाजरा शामिल हैं. ये सभी चक्रधरपुर के रहने वाले हैं और खरसावाँ जिले के दूर-दूर झरना घूमने के बाद वापस चक्रधरपुर लौट रहे थे. बोड़दा पुल के पास इनकी बाइक ने एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान आकाश बाजरा ने दम तोड़ दिया. उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी.घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. बताया जा रहा है कि आकाश बाजरा की हालत गंभीर होने के बावजूद उसे बड़े अस्पताल में रेफर नहीं किया गया. यदि समय रहते उसे बेहतर इलाज के लिए किसी उच्च चिकित्सा केंद्र भेजा गया होता, तो उसकी जान बच सकती थी. लोगों का कहना है कि डॉक्टरों ने आकाश की हालत को ठीक से नहीं पहचाना और उसे वहीं सामान्य इलाज दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई