न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और आसमान से बरसती बारिश ने कई जिलों में जनजीवन प्रभावित कर दिया हैं. खासकर पलामू, जहां बीते 24 घंटे में भारी बारिश हुई हैं. बारिश का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की संभावना नहीं हैं.
कई जिलों में अलर्ट जारी
जमशेदपुर के बाद अब पलामू, गढ़वा, चतरा और हजारीबाग जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं. वहीं रांची, खूंटी, लोहरदगा, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, लातेहार और गुमला के लिए येलो अलर्ट जारी हैं.
मॉनसून ट्रफ का दिखा सीधा असर
पलामू में भारी बारिश के पीछे मॉनसून ट्रफ का सीधा असर बताया जा रहा है, जो फिलहाल झारखंड से होकर गुजर रहा हैं. बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से लगातार नमी भरी हवाएं झारखंड की ओर बढ़ रही हैं. इसी वजह से राज्य में तेज बारिश का दौर जारी हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल 20 जुलाई तक झारखंडवासियों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली हैं. इस दौरान गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी आशंका हैं. मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम बिहार और उससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में बना लो-प्रेशर एरिया अगले 24 घंटे में और मजबूत होगा. इससे झारखंड में बारिश की तीव्रता बनी रहेगी और अधिकतर जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.
कांवरियों का उत्साह नहीं हुआ कम
धनबाद, बोकारो, हजारीबाग और देवघर में भी भारी बारिश दर्ज की गई हैं. देवघर में बारिश के बावजूद कांवरियों का उत्साह कम नहीं हुआ हैं. भीगते हुए कांवरिए हर-हर महादेव के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे हैं.