झारखंडPosted at: अगस्त 25, 2025 मुख्यालय कोलकाता में डीवीसी चेयरमैन के साथ हुई विस्थापित प्रतिनिधियों की वार्ता
नई बस्ती के रैयतों को जल्द मिलेगा पुनर्वासित जमीन का मालिकाना हक

राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो थर्मल.बेरमो/डेस्क: डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में डीवीसी अध्यक्ष सुरेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक राकेश रंजन, सीएसआर के बीजी होल्कर सहित डीवीसी के अन्य पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय विस्थापित समन्वय संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के बीच सकारात्मक समझौता वार्ता हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि बोकारो थर्मल नई बस्ती सहित डीवीसी के अन्य सभी जगह के पुनर्वासित रैयतों को जमीन का मालिकाना हक मिलना अनिवार्य किया जाएगा. डीवीसी बोकारो थर्मल, चन्द्रपुरा थर्मल में रोजगार मिले इसके लिए भी वर्ष 2001- 02 को तत्कालीन उपायुक्त बोकारो द्वारा बनाई गई सूची को संशोधित सूची तैयार कर स्थाई रोजगार विस्थापित परिवारों को प्रबंधन देगी. बोकारो थर्मल में डीवीसी द्वारा अधिगृहीत जमीन अतिक्रमण मुक्त करने की पहल भी जल्द शुरू किया जाएगा. डीवीसी द्वारा निर्धारित सर्कूलर 2016 एवं 2019 को शक्ति से लागू किया जाएगा. कर पर भी सहमति बनी. बैठक में डीवीसी के सभी परियोजनाओं के पदाधिकारियों को भीसी द्वारा पूछताछ करते हुए कई बिंदुओं पर संज्ञान भी चेयरमैन ने खुद लिया.