झारखंडPosted at: अगस्त 25, 2025 प्रखंड कार्यालय के सोलर सिस्टम में शाट सर्किट से लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज 11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय के सोलर सिस्टम में शाट सर्किट से आग लगने से बड़ी दुर्घटना टल गई. यहां प्रखंड सह अंचल भवन स्थित सोलर सह विद्युत सप्लाई सिस्टम के कक्ष में सोमवार की दोपहर अचानक शाट सर्किट होकर आग की लपटें उठने लगी और पूरा परिसर धुएं से भर गया. जिससे यहां मशीन व तार जलकर राख हो गई. आग की लपटें काफी तेजी सें उठी थी,परंतु यहां मौजूद ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. जिससे कोई भारी क्षति नही हुई,परंतु बिजली व सोलर सिस्टम के जलने से कार्यालयों में लगी कंप्यूटर बंद होकर कामकाज प्रभावित रहा.