ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: आरपीएफ भोजूडीह पोस्ट के निरीक्षक भूपेंद्र यादव समेत अधिकारी कर्मियों व पीडब्ल्यूआई भोजूडीह के कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को क्षेत्र के भौंरा व जामाडोबा सेक्शन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान भौंरा के मुखिया से बैठक कर अनुरोध किया गया कि ग्रामीण अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के पास न भेजें, जिससे चलती ट्रेन से होनेवाली मवेशियों के मौतों व क्षति को रोका जा सके.
इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि वे अपने बच्चों को रेलवे लाइन के पास पत्थरों से खेलने से रोकें. ताकि पत्थरबाजी के खतरों और उसके कारण रेलयात्रियों को होने वाली संभावित हानि को रोका जा सके. जिसमे हमसभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. ताकि राष्ट्रीय व व्यक्तिगत संपत्तियों की क्षति को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें: समरेश प्रसाद भंडारी बने तमाड़ के नए अंचल अधिकारी, पदभार किय ग्रहण