सुरेन्द्र कुमार/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित NCORD समिति की बैठक की गई. इस बैठक में नशीले पदार्थ के कारोबार करने वालों को सख्त चेतावनी दी. उपायुक्त ने ब्राउन शुगर, अफीम, गांजा व अन्य नशीले पदार्थों के विरुद्ध अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री और सेवन पर सख्त रोक लगे, ठोस कार्रवाई हो और स्कूल स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाये. बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम,एसडीपीओ,सहित अधिकारी शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें: सूर्या हांसदा के श्राद्ध कर्म में पहुंचे पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने एनकाउंटर को फर्जी बताया