गौरव पाल/न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड स्थित बालिडिहा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का जिला के एक प्रतिनिधि मंडल ने दौरा किया. इस प्रतिनिधि मंडल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू,मौसमी रानी, प्रेमा मरांडी, , बीपीएम दुर्गा उरांव, बीएएम श्यामपद महापात्र आदि शामिल थे. आगामी अगस्त महीने में नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत सात सूचकांक में मूल्यांकन किया जाएगा. इसी के सिलसिले में जिला स्वास्थ्य विभाग का यह प्रतिनिधि मंडल आयुष्मान आरोग्य मंदिर बालिडिहा का जायजा लेने पहुंचा.
दौरा के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सुविधाओं और सेवाओं का अवलोकन किया. उन्होंने सीएचओ मंजिल बुढ़, एएनएम सुप्रिया महापात्र आदि के साथ बातचीत की और आयुष्मान आरोग्य मंदिर की कार्यप्रणाली की जानकारी ली.
प्रतिनिधि मंडल ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सुविधाओं और सेवाओं की सराहना की.कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर ने अपने कार्यों से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैं.प्रतिनिधि मंडल ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर को आगामी मूल्यांकन के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर को अपनी सुविधाओं और सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए काम करना होगा. इससे क्षेत्र के लोगों को और भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.
यह भी पढ़ें: राजधानी रांची के सिविल कोर्ट में पार्किंग व्यवस्था ध्वस्त है - अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव