Sunday, Jul 6 2025 | Time 10:25 Hrs(IST)
  • रांची: केंद्रीय कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम हुआ स्थगित
  • दरभंगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, 50 से ज्यादा लोग झुलसे
  • पीडीएस डीलर हैं प्रशासन और जनता के बीच महत्वपूर्ण कड़ी: जिलाधिकारी
  • उत्तर भारत में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी, यूपी के 29 जिले रेड जोन में दिल्ली-बिहार समेत कई राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें का वेदर अपडेट
  • गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने शनिवार को बसिया प्रखंड का किया दौरा
  • 15 जुलाई से रद्द रहेंगी जनशताब्दी समेत 16 ट्रेनें, चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रैक मरम्मत के चलते यात्रियों को होगी परेशानी
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज जमकर बरसेगा मानसून, तेज हवा, बारिश और वज्रपात का अलर्ट
  • एलन मस्क ने की नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा, ट्रंप को देंगे सीधी चुनौती
बिहार


22 साल पुराना डाटा है CEC ने बताया कि आखिर क्यों बदलना जरूरी है बिहार की वोटर लिस्ट

22 साल पुराना डाटा है  CEC ने बताया कि आखिर क्यों बदलना जरूरी है बिहार की वोटर लिस्ट

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: आज एक निजी दौरे पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार फिरोजाबाद पहुंचे थे. इस दौरान बिहार में चल रहे मतदाता सूचि अपडेट अभियान और विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत हर चुनाव से पहले मतदाता सूचि को अपडेट करना अनिवार्य हैं ताकि किसी प्रकार की चुनावी गड़बड़ी न हो सके.

 

ज्ञानेश कुमार ने जानकारी दी कि बिहार में आखिरी बार 1 जनवरी 2003 को मतदाता सूची का गहन परिशोधन हुआ था. जिसका मतलब यह है कि आज से 22 साल पुराने डाटा के आधार पर वोटिंग हो रही है, जिसको बदलना बेहद जरूरी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उस वक्त मतदाताओं की पात्रता की जांच की गई थी. संविधान के अनुछेद 356 के हिसाब से देखे तो मतदाता बनने के लिए तीन मुख्या शर्तें हैं. पहली शर्त यह है किभारत का नागरिक होना चाहिए. दूसरी शर्त है कि उसकी उम्र 18 वर्ष की पूरी होनी चाहिए. तीसरी और आखरी शर्त यह है कि जिस पोलिंग स्टेशन के आसपास व्यक्ति रहता हो, वो व्यक्ति वहां का सामान्य निवासी भी होना चाहिए.

 

राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग ने कॉर्डिनेशन बनाया है: CEC

उन्होंने कहा कि 2003 के बाद इस तरह का गहन परिशोधन बिहार में नहीं हुआ था. जब भी कभी हुई तो सिर्फ सामान्य जांच ही हुई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने राजनितिक दलों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्णय लिया था, जिसके बाद कई दलों ने मतदाता सूची में अशुद्धियों की शिकायत की हैं. इस बार जुलाई से अगस्त के बीच बिहार में 2003 की तरह ही गहन परिशोधन किया जाएगा. जिससे नए मतदाता के नाम जोड़े जाएंगे और जो मतदाता नहीं रहे उनका नाम लिस्ट से हटाया जाएगा.

 

मतदाता सूची को एडवांस टेकनीक से अपडेट करेंगे: CEC

CEC ने जानकारी दी कि इस प्रक्रिया में एक लाख से अधिक बूथ लेवल ऑफिसर और डेढ़ लाख से ज्यादा राजनितिक दलों क्र बूथ लेवल एजेंट शामिल हैं. इसके साथ ही इस कार्य में सभी पार्टियां सहयोग कर रही हैं. मतदाता फॉर्म के साथ-साथ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे, लेकिन अगर किसी के पास तुरंत दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, तो वे आड़ में भी जमा कर सकते हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आधुनिक तकनीक की मदद से मतदाता सूची पूरी तरह पारदर्शी ढंग से तैयार की जाएगी.

 

सभी की भागीदारी मतदाता सूची में सुनिश्चित की जाएगी

हर पात्र नागरिक को इसमें शामिल जाएगा, जबकि अपात्र व्यक्तियों को सूची से हटा दिया जाएगा. विपक्ष के द्वारा जो सवाल उठाए गए उस पर ज्ञानेश कुमार ने कहा कि 'हम राजनितिक दलों से लगातार संवाद कर रहे हैं. मतदाता सूची को शुद्ध करने की प्रक्रिया में सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही हैं.' इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जब भी कोई जटिल निर्णय लेना होता है, तो वे संविधान का रास्ता चुनते हैं. किसी प्रकार की समस्या ताकि खड़ी न हो.

 

यह भी पढ़े: होमवर्क कॉपी भीगने की इतनी बड़ी सजा, 7 वर्षीय बच्चे के शरीर पर दिखे दर्दनाक मार के निशान

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
दरभंगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, 50 से ज्यादा लोग झुलसे
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 9:55 AM

बिहार के दरभंगा जिले में मुहर्रम के मौके पर आयोजित ताजिया जुलूस के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा गांव में चौकी मिलान के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग झुलस गए.

पीडीएस डीलर हैं प्रशासन और जनता के बीच महत्वपूर्ण कड़ी: जिलाधिकारी
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 8:56 AM

प्रशासन और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं. आपकी पहुंच सीधे तौर पर घरों तक होती है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने सदर अनुमंडल के जनवितरण प्रणाली के डीलरों के प्रशिक्षण सह उन्मुखिकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं. कार्यशाला मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर आयोजित की गयी थी. जिलाधिकारी ने कहा कि यह कोई नया काम नहीं,और न ही पहली बार हो रहा है.

बगहा में मतदाता सूची को लेकर भाकपा माले ने जुलूस निकाल कर जताया विरोध
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 10:13 PM

बगहा में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मतदाता सूची को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. शनिवार को बगहा में भाकपा माले (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी) के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रतिरोध जुलूस निकालकर राज्य सरकार और चुनाव आयोग के फैसले का विरोध जताया.

नरकटियागंज में पुल के बिना छात्रों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी, प्रशासन उदासीन
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 10:01 PM

नरकटियागंज में चचरी के पुल से विद्यालय जाने को विवश हैं छात्र. प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण नहीं बन सका पुल. नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंपापुर आने जाने में मंगरहरी और बैरिया गांव के करीब सौ छात्र-छात्राओं को मनियारी नदी पार कर आना जाना पड़ता है. यह पहाड़ी नदी वर्षा के मौसम

मुहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क और सख्त, जिले भर में डीजे और हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंध
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 9:51 PM

छपरा में जहां मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सख्त रुख में नजर आ रहा है. एसपी डा. कुमार आशीष के निर्देशानुसार जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं और कड़े निर्देश जारी किए गए हैं ताकि त्योहार के दौरान कोई