न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के दरभंगा जिले में मुहर्रम के मौके पर आयोजित ताजिया जुलूस के दौरान एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा गांव में चौकी मिलान के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग झुलस गए.
घटना शुक्रवार देर शाम की है, जब गांव में मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था. जुलूस जैसे ही सड़क के किनारे से गुजरने लगा, वहां से गुज़र रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार से अचानक चौकी टकरा गई. देखते ही देखते करंट पूरे इलाके में फैल गया और अफरा-तफरी मच गई.हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान ककोढ़ा निवासी मोहम्मद मिराज के रूप में हुई हैं. घायलों को आनन-फानन में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) और आसपास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई हैं.
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हाईटेंशन तार की स्थिति को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.