पवन कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
छपरा रिपोर्टर/डेस्क: छपरा में जहां मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सख्त रुख में नजर आ रहा है. एसपी डा. कुमार आशीष के निर्देशानुसार जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं और कड़े निर्देश जारी किए गए हैं ताकि त्योहार के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो.
प्रशासन द्वारा जारी प्रमुख निर्देश –
1. बिना लाइसेंस कोई भी जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा. सभी आयोजकों को पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है.
2. हर जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी भी गतिविधि पर नजर रखी जा सके.
3. लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने पर आयोजक एवं जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.