नीपवन कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
छपरा/डेस्क: प्रशासन और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं. आपकी पहुंच सीधे तौर पर घरों तक होती है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने सदर अनुमंडल के जनवितरण प्रणाली के डीलरों के प्रशिक्षण सह उन्मुखिकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं. कार्यशाला मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर आयोजित की गयी थी. जिलाधिकारी ने कहा कि यह कोई नया काम नहीं,और न ही पहली बार हो रहा है.
भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार, साल में तीन बार अर्हता तिथि को पुनरीक्षण सतत चलता है. उसी प्रकार यह भी अभियान है. इसमें केवल यह अन्तर है कि मतदाताओं का सत्यापन भी कराया जा रहा है. बिहार में गहन पुनरीक्षण 2003 में भी हुआ था. 20 साल में उसमें बहुत से नाम जुड़े तो अशुद्धियां भी रह गयी हैं. उन्हें ही ठीक कर एक हेल्दी मतदाता सूची बनाने के लिए गहन पुनरीक्षण की आवश्यकता है. अभियान के तहत बीएलओ के माध्यम से सभी मतदाताओं को प्रीफिल्ड गणना फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है. जिनपर हस्ताक्षर कर एक डाक्यूमेंट के साथ वापस करना करना है.
जिलाधिकारी समीर ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा अभियान है. इसमें आपसे सहयोग की अपेक्षा है. आप जनता के बीच प्रशासन की आंख के रूप में हैं. कम से कम 200 घरों से आपका सीधा जुड़ाव है. आप परिवार के सदस्यों से भी वाकिफ हैं. लोगों को फॉर्म वितरण कराने और कलेक्शन में मदद करें. ताकि कोई एक भी योग्य मतदाता छूटे नहीं. बीएलओ के समपर्क में रहें और उनको दैनिक रूप से फॉर्म अपलोड करने के लिए भी प्रेरित करें.
डीएम ने 2003 के मतदाता सूची के ऑनलाईन उपलब्ध होने और बीएलओ के पास हार्ड कॉपी होने की जानकारी देते हुए बताया कि उसमें जिनके नाम हैं उन्हें अपने और बच्चों के लिए वह मान्य डाक्यूमेंट होगा. कोई दूसरा कागज या प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं. जिलाधिकारी ने अभियान चला कर चार से पांच दिनों में कार्य पूरा कराने में सहयोग की अपील की. जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री कमरे आलम को अन्य अनुमंडल में भी कार्यशाला आयोजित करने का निदेश दिया.अनुमंडल पदाधिकारी श्री नीतेश कुमार को सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से अभियान की मॉनीटरिंग कराने और रिपोर्ट करने का निदेश देने को कहा. पूर्व में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा, महत्वपूर्ण तारीख और मान्य कागजात की जानकारी दी.