संतोष कुमार/न्यूज 11 भारत
बेतिया/डेस्क: बगहा में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मतदाता सूची को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. शनिवार को बगहा में भाकपा माले (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी) के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रतिरोध जुलूस निकालकर राज्य सरकार और चुनाव आयोग के फैसले का विरोध जताया.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नई वोटर लिस्ट तैयार करवा रही है, जिससे करोड़ों लोगों के नाम मतदाता सूची से हट सकते हैं.