न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केन्द्र सरकार ने देश भर की गृहणियों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में पांच महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है. जिनके क्रियान्वयन के लिए .52,667 करोड़ रुपए के पैकेज का मंजूर किया गया है. इसी पैकेज से उज्ज्वला गैस योजना के साथ घरेलू एलपीजी को सस्ती करने का प्रयास किया जायेगा. केन्द्र सरकार ने आज लिए गये निर्णयों में पूर्वोत्तर पर विशेष मेहरबानी दिखाते हुए उसके लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया है.
बता दें कि केन्द्र सरकार ने आज जो 52,667 करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी दी है उससे LPG को सस्ता करने, शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का प्रयास होगा. साथ ही पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास पर विशेष जोर दिया जायेगा. कैबिनेट ने शुक्रवार को आयोजित केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में उज्जवला योजना के लिए ₹12,060 करोड़ मंजूर किए है. साथ ही घरेलू रसोई गैस के लिए 30,000 करोड़ रुपये मंजूर किये है. यह राशि तेल कम्पनियों को सब्सिडी के लिए दिये जायेंगे. जिसका फायदा देश के आम घरेलू गैस उपभोक्ता को होगा.
केन्द्रीय कैबिनिट ने इसके अलावा पूर्वोत्तर के विकास के लिए 4,250 करोड़ मंजूर किए है. जिससे शिक्षा क्षेत्र के विकास के साथ तकनीकी संस्थानों के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जायेगा. इसके अलावा दक्षिण भारत में सड़क संपर्क को मजबूत करने के लिए 2,157 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इनमें मरक्कनम-पुडुचेरी फोर लेन हाईवे के निर्माण भी शामिल है.