न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत में उड्डयन विभाग के लिए कुछ बड़ा करने का प्लान बनाया है. भारत पहली बार यूज किये गये कूकिंग ऑयल से हवाई जहाज के लिए ईंधन बनाने की दिशा में बढ़ गया है. इसकी पूरी तैयारी भी कर ली गयी है. पानीपत की रिफाइनरी में यूज्ड कूकिंग ऑयल को साफ कर हवाई जहाज के लिए ईंधन तैयार किया जायेगा. इसकी जानकारी X पर केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है.
हरदीप सिंह पुरी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत के हरित परिवर्तन अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले राष्ट्रीय स्तर के पहले कदम के रूप में, @IndianOilcl की पानीपत रिफाइनरी को प्रयुक्त खाद्य तेल को जेट ईंधन में परिवर्तित करके सतत विमानन ईंधन के उत्पादन हेतु प्रमाणित किया गया है!

बता दें कि कुकिंग ऑयल से एविएशन फ्यूल बनाने का भारत को सर्टिफिकेट मिल गया है. पानीपत रिफाइनरी अब इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. इसकी शुरुआत होने के साथ ऐसा भारत में पहली बार होगा.
यह भी पढ़ें: OpenAI का बहुप्रतीक्षित GPT-5 हुआ लॉन्च. भारत को ध्यान में बनाये गये मॉडल में मिलेंगी ढेरों सुविधाएं