देश-विदेशPosted at: अगस्त 08, 2025 बुध का उदय तीन राशि वालों के लिए रक्षाबंधन पर लायेगा खुशियां, रुके हुए काम भी करेगा पूरे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाई-बहन का महा पर्व रक्षाबंधन पर्व रिश्तों में अनन्त खुशियां लेकर आता है. पर 9 अगस्त को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन कुछ खास है. क्योंकि राशियों की युति ऐसे संयोग बना रही है कि यह कुछ जातकों की खुशियों को दोगुना कर देगी. ज्योतिषियों के अनुसार, इस रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा का साया नहीं रहने के कारण बहनें भाइयों की कलाई पर सुबह 5.47 बजे से अपराह्न 1.24 बजे तक रक्षासूत्र बांध सकती है. ज्योतिषियों का यह भी कहना है कि रक्षा बंधन पर बुध का उदय होना तीन राशि वालों के लिए काफी फलदायक है. सबसे पहले यह जान लेते हैं कि किन-किन राशि वालों पर बुध का सुखद प्रभाव पड़ने वाला है. मेष, मिथुन और कन्या राशि वालों के लिए यह रक्षाबंधन पर्व काफी अच्छा होने वाला है. मेष राशि वालों के जहां रुके हुए काम पूरे होंगे, वहीं, मिथुन राशि वाल जातकों को नौकरी और व्यापार में बुध फायदा दिलायेगा. बात करें कन्या राशि वाले जातकों की तो इन्हें आर्थिक लाभ और फंसा हुआ पैसा मिलने की सम्भावना प्रबल होगी.