Saturday, Aug 9 2025 | Time 02:27 Hrs(IST)
देश-विदेश


दाहिने हाथ में ही बांधा जाता है रक्षा बंधन, पर महिलाओं के बायें हाथ में बंधता है रक्षा सूत्र!

दाहिने हाथ में ही बांधा जाता है रक्षा बंधन, पर महिलाओं के बायें हाथ में बंधता है रक्षा सूत्र!

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क:  श्रावण मास का समापन रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार के साथ होता है. इस बार 9 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. रक्षा बंधन भाई-बहन का पवित्र त्यौहार है. इस दिन बहनें भाइयों के हाथ में रक्षा सूत्र बांधती हैं, बदले में अपने भाई से जीवन भर अपनी रक्षा का वचन लेती है. 
 
रक्षाबंधन के रस्मों की बात करें तो बहनें भाई को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारती हैं और फिर उसकी कलाई पर रक्षा बंधन या फिर रक्षा सूत्र बंधती हैं. पर क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर दाहिने हाथ में रक्षा सूत्र क्यों बांधा जाता है?
 
पहली बात तो यह कि दाहिन हाथ से काम करने को शुभ माना जाता है. भारतीय संस्कारों में जितने भी शुभ काम किये जाते हैं वह दाहिने हाथ से ही किये जाते हैं . शास्त्रों के अनुसार भी दाहिने हाथ से काम करने को शुभ माना गया है. इस वजह से रक्षासूत्र को दाहिने हाथ में बांधा जाता है। यह सिर्फ रक्षा बंधन के लिए ही नहीं है, पूजा-पाठ के दौरान पंडित जी भी दाहिने हाथ में ही रक्षा सूत्र बांधते हैं. हालांकि महिलाओं के मामले में रक्षा सूत्र बांधने का नियम अलग होता है. चूंकि महिलाएं पुरुष की वामांगी होती हैं, इसलिए उनके बाये हाथ में ही रक्षा सूत्र बांधा जाता है. महिलाएं शेष शुभ काम दाहिने हाथ से ही करती हैं.
 
 

अधिक खबरें
बुध का उदय तीन राशि वालों के लिए रक्षाबंधन पर लायेगा खुशियां, रुके हुए काम भी करेगा पूरे
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 10:40 PM

भाई-बहन का महा पर्व रक्षाबंधन पर्व रिश्तों में अनन्त खुशियां लेकर आता है. पर 9 अगस्त को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन कुछ खास है. क्योंकि राशियों की युति ऐसे संयोग बना रही है कि यह कुछ जातकों की खुशियों को दोगुना कर

9 अगस्त को राखी बांधने का ये है शुभ चौघड़िया मूहुर्त, अपनाएं ये तरीका..
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 10:19 AM

प्रत्येक साल सावन के पुर्णिमा को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई के कलाई में रक्षा सूत्र बांधती है ताकि भाई की लंबी उम्र हो व सुख संपत्ति बनी रहे. ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस वर्ष रक्षा बंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा. ज्योतिष गणणा के अनुसार इस बार भद्रा सूर्योदय से पुर्व ही समाप्त हो जाएगा.

दाहिने हाथ में ही बांधा जाता है रक्षा बंधन, पर महिलाओं के बायें हाथ में बंधता है रक्षा सूत्र!
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 10:18 PM

श्रावण मास का समापन रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार के साथ होता है. इस बार 9 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. रक्षा बंधन भाई-बहन का पवित्र त्यौहार है. इस दिन बहनें भाइयों

राहुल गांधी के दावों में कुछ नया नहीं, 2018 में भी कांग्रेस ने लगा चुकी धांधली के आरोप - चुनाव आयोग का आया जवाब
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 9:29 PM

एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके और लोकसभा में कथित सुबूत पेश कर चुनाव आयोग पर धांधली करने का आरोप लगा रहे हैं. राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब भी आ गया है. चुनाव आयोग ने कहा कि

कमाल हो गया! यूज्ड कूकिंग ऑयल से उड़ेंगे हवाई जहाज! भारत ने पूरी कर ली तैयारी. पानीपत रिफाइनरी बनायेगा जहाज का फ्यूज
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 8:42 PM

भारत में उड्डयन विभाग के लिए कुछ बड़ा करने का प्लान बनाया है. भारत पहली बार यूज किये गये कूकिंग ऑयल से हवाई जहाज के लिए ईंधन बनाने की दिशा में बढ़ गया है. इसकी पूरी तैयारी भी कर ली गयी है. पानीपत की रिफाइनरी में यूज्ड