न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- प्रत्येक साल सावन के पुर्णिमा को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई के कलाई में रक्षा सूत्र बांधती है ताकि भाई की लंबी उम्र हो व सुख संपत्ति बनी रहे. ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस वर्ष रक्षा बंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा. ज्योतिष गणणा के अनुसार इस बार भद्रा सूर्योदय से पुर्व ही समाप्त हो जाएगा.
राखी बांधने का शुभ मुहुर्त
इस बार राखी बांधने का शुभ मुहुर्त 05 बजकर 47 मिनट से होकर 1 बजकर 24 मिनट में समाप्त हो जाएगी. शुभ मुहुर्त की कुल अवधि 7 घंटे 37 मीनट की बताई जा रही है.
राखी बांधने का सही तरीका
सबसे पहले भाई के माथे पर तिलक लगाया जाता है फिर उसमें अक्षत लगाया जाता है. फिर भाई के दाहिने हाथ में राखी बांध कर मिठाई खिलाया जाता है. उसके बाद भाई की आरती उतारी जाती है. राखी बांधते समय भाई की कलाई में तीन गांठ बांधना शुभ माना होता है.