प्रशांत शर्मा/न्यूज़11भारत
हजारीबाग/डेस्क: शहर के मेन रोड समेत ज्यादतर सड़कें बदहाल स्थिति मे पहुंच गयी है. इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं और बारिश की वजह से इनमें पानी भरा होने से आवागमन में परेशानी हो रही है. चाहे मेन रोड हो या पानी टंकी-जीजीएस मार्ग या अन्य कोई, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से इन सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है.
वहीं मेन रोड पर वन वे होने से कार और टोटो वाले ओकनी रोड से होकर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं. इस सड़क का हाल ऐसा है कि इसपर चलना यानी खतरों से खेलने के बराबर है. इस पर हर तरफ गड्डा ही गड्डा हो गया है और ऐसे में पैदल चलने वालों और दोपहिया सवार सबसे अधिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.
न्यू एरिया का पंचमुखी हनुमान मंदिर मार्ग भी अब चलने लायक नहीं रह गया है. ऐसे में लोग इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. कईयों ने कहा कि हजारीबाग शहर की ऐसी हालत पहले कभी नहीं थी. मेन रोड को लेकर कईयों ने लिखा कि जब मुख्य सड़क ही इतनी खराब हालत में है तो फिर अन्य सड़क की हालत ऐसी क्यों है, इससे आसानी से समझा जा सकता है. उन्होंने सड़क के जल्द से जल्द मरम्मत की मांग की.