देश-विदेशPosted at: अगस्त 08, 2025 केन्द्र सरकार ने फरवरी में सदन में पेश किये गये आयकर विधेयक को लिया वापस, अब नया बिल सदन में होगा पेश
बैजयंत पांडा की प्रवर समिति के सुझाव किये जायेंगे शामिल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केन्द्र सरकार ने लोकसभा में पिछले संसद सत्र में लाया गया आयकर विधेयक 2025 वापस ले लिया है. विधेयक वापस लेते हुए केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब आयकर विधेयक का नया संस्करण 11 अगस्त को लोकसभा में पेश किया जाएगा. सरकार प्रवर समिति के सुझावों को उसमें शामिल करने के कारण यह फैसला लिया गया है. इसलिए अब संशोधित विधेयक सदन में पेश किया जायेगा.
बता दें कि बैजयंत पांडा की अध्यक्षता में प्रवर समिति ने आयकर विधेयक में कुछ बदलावों का सुझाव दिया है. अब संशोधित आयकर विधेयक अगर सदन से पारित हो जाता है तो यह छह दशक पुराने आयकर अधिनियम, 1961 का स्थान लेगा. 31 सदस्यीय प्रवर समिति ने विधेयक पर सुझाव दिए हैं.
प्रवर समिति ने जो सुझाव दिये हैं उनमें धर्मार्थ ट्रस्टों को दिए गए गुमनाम दान पर कर छूट का समर्थन किया गया है. अंतिम तिथि के बाद करदाताओं को बिना किसी दंडात्मक शुल्क के भुगतान के ITR दाखिल करने व TDS रिफंड का दावा करने की अनुमति की भी सिफारिश की गयी है.