न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूरी तरह से दादागीरी पर उतर आये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भारत ने उन्हीं के लहजे में जवाब दिया है. भारत पर पहले 25 प्रतिशत, फिर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के विरोध में भारत ने बड़ा कदम उठाया है. भारत ने अमेरिका से नए हथियार और लड़ाकू विमान खरीदने की योजना पर फिलहाल विराम लगा दिया है. खबरों के मुताबिक भारतीय अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका से नये हथियार और विमान खरीदने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका जाने वाले थे, लेकिन ट्रंप के बेतुका रुख के बाद उनकी अमेरिका यात्रा निरस्त कर दी गयी है. अब भारत आगे क्या कदम उठायेगा, इसके लिए वक्त का इन्तजार करना होगा.
बता दें कि भारत अमेरिका से स्ट्राइकर लड़ाकू वाहनों और जैवलिन एंटी-टैंक मिसाइलों की खरीद की योजना बना रहा था. इसके अलावा भारत आधुनिक एफ-35 लड़ाकू विमान भी खरीदने के लिए अमेरिका से वार्ता कर रहा था. लेकिन अब इस पर रोक लगा दी गयी है. बता दें कि भारतीय नौसेना के लिए 6 बोइंग P8I टोही विमान भी भारत अमेरिका से खरीदना चाह रहा था. मगर अब यह भी खटाई में पड़ गया है. बोइंग, लॉकहीड मार्टिन और जनरल डायनेमिक्स से इन खरीदों के लिए चर्चा हो रही थी.
भारत और अमेरिका के रिश्तों में खटास की वजह रूसी तेल
ऑपरेशन सिंदूर, ईरान-इजराइल युद्ध के दौरान भारत के रुख के कारण अमेरिका की हुई अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती तो एक वजह है ही, लेकिन अमेरिका भारत से इसलिए खासा नाराज इस बात पर है कि वह रूस से कच्चा तेल क्यों खरीद रहा है. वह चाहता है कि भारत रूस के बजाय अमेरिका से तेल खरीदे. लेकिन चूंकि अमेरिकी तेल भारत के लिए काफी महंगा पड़ेगा, इसलिए वहां से तेल खरीदना भारत के लिए बुद्धिमानी का सौदा नहीं है. मगर अमेरिका को यह बात पसंद नहीं आयी और उसने भारत पर एक के बाद एक टैरिफ में बढ़ोतरी करके भारतीय अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने का काम किया. बता दें कि अमेरिका ने चीन समेत भारत के पड़ोसी देशों के लिए टैरिफ दर काफी कम रखी है, लेकिन भारत से खुन्नस की वजह से उसने टैरिफ को बढ़ाने का काम किया.
ट्रंप के फैसले पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया अमेरिका द्वारा लादा गया टैरिफ अनुचित और अविवेकपूर्ण हैं. इसका हम विरोध करते हैं. अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा को देखते हुए भारत आवश्यक कदम उठाएगा.
यह भी पढ़ें: 'भूमि पुत्री' सीता के मंदिर के निर्माण के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी में किया भूमि पूजन