Thursday, Aug 28 2025 | Time 07:21 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में फिर लौटा मानसून, 29 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी
झारखंड


तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा सिमडेगा के लाल का पार्थिव शरीर, लेह में हुए हादसे में शहीद हुए थे जवान लाल किशोर बाड़ा

तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा सिमडेगा के लाल का पार्थिव शरीर, लेह में हुए हादसे में शहीद हुए थे जवान लाल किशोर बाड़ा

न्यूज़11 भारत


सिमडेगा/डेस्क: कश्मीर के लेह में आर्मी 699 टाट्रा बटालियन में हवलदार के पद पर पदस्थापित सिमडेगा का लाल किशोर बाड़ा का पार्थिव शरीर आज तिरंगे में लिपटा हुआ उनके पैतृक गांव तुरतुरी पानी पहुंचा. जिसके बाद पूरा सिमडेगा गमगीन हो गया. 

 

सिमडेगा के तुरतुरी पानी निवासी जवान किशोर बाड़ा लेह में आर्मी के 699 टाट्रा बटालियन में हवलदार के पद  पर पदस्थापित थे. 20 मार्च को लेह में जवान किशोर अपने बटालियन के साथ वाहन में कहीं जा रहे थे. इसी दौरान बर्फ का पहाड़ इनके वाहन में गिर गया. इस हादसे में जवान किशोर की मौत हो गई. रांची मिलिट्री स्टेशन के जवानों ने आज शहीद जवान किशोर बाड़ा के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेट कर उनके पैतृक घर तुरतुरी पानी लेकर आए. शहीद बेटे का शव घर पहुंचते हीं पूरे गांव में चीख पुकार मच गई. पैतृक गांव में परंपरागत मिस्सा अनुष्ठान के बाद मिलिट्री स्टेशन के जवानों ने शहीद जवान को अंतिम सलामी दी. अपने पिता को अंतिम सलामी देते हुए शहीद की छोटी बेटी एंजिला बाड़ा फफक का रो पड़ी. जिसे देख वहां मौजूद सभी लोगों के आंखे छलक पड़ी. 

 

मौके पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, सिमडेगा डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ रांची मिलिट्री स्टेशन के जवान सहित कई लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया. सिमडेगा विधायक ने कहा कि शहीद के परिजनों को मिलने वाली सारी सरकारी सहायता दिलाने में वे मदद करेंगे.

 

जानकारी के अनुसार शहीद किशोर बाड़ा अपने घर के इकलौते मर्द थे. उनकी पत्नी शाशिता बाड़ा रांची में नर्स का कार्य करती है. शहीद की तीन मात्र बेटियां हैं. सभी पढ़ाई करती हैं. शहीद किशोर भी पांच भाई बहनों में इकलौते भाई थे. बचपन में हीं इनके सिर से पिता का साया उठ गया था. बहनों ने काफी कठिनाई से इनको पढ़ा कर आर्मी की नौकरी तक पहुंचाया था.

 


 


 

 
अधिक खबरें
गणेश चतुर्थी पर पलामू डीआईजी ने किया पूजा पंडालों का दौरा, सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 10:49 PM

गणेश चतुर्थी के अवसर पर पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम ने सोमवार को मेदिनीनगर शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर जाकर गणपति बप्पा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना के समय

हनवारा थाना क्षेत्र के गोरगवां में बाइक चोरी की बड़ी वारदात, तीन भाइयों की बाइकें उड़ीं
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 10:42 PM

महागामा अनुमंडल क्षेत्र के हनवारा थाना अंतर्गत आने वाले गोरगवां गांव में बीते सोमवार रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अज्ञात चोरों ने एक ही परिवार के तीन भाइयों की तीनों मोटरसाइकिलें घर के बाहर से चुरा लीं

प्यार में पड़ी किशोरी ने प्रेम के रास्ते में बाधक बनी मां को ही गला घोंटकर मार डाला
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 10:06 PM

अपनी ही सगी मां की हत्यारी किशोरी को निरुद्ध कर बरमसिया ओपी पुलिस ने सीएचसी में चिकित्सकीय जांच के बाद बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया. जहां से रिमांड होम में भेजे जाने की बात बताई जा रही है. इस संबंध में

बहरागोड़ा के राजलाबांध सार्वजनिक गणेश पूजा की धूम, हजारों भक्तों .किये दर्शन
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 9:25 PM

बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत राजलाबांध में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक गणेश पूजा का आयोजन किया गया । यह पूजा सुबह से ही शुरू हो गई थी और हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी,

पूर्व विधायक संजीव सिंह की रिहाई सच्चाई की जीत है: सुधीर श्रीवास्तव
अगस्त 27, 2025 | 27 Aug 2025 | 9:10 PM

झरिया से विधायक पूर्व विधायक संजीव सिंह को आज निचली अदालत द्वारा रिहा किए जाने पर झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि यह सिर्फ संजीव सिंह के लिए जीत की बात नहीं है बल्कि राजनीतिक तौर पर जिस प्रकार इस कांड के लिए भारतीय जनता पार्टी पर गाहे-बेगाहे आरोप लगाती रही है उसकी भी जीत है. आज प्रश्न यह उठता है कि संजीव सिंह सहित अन्य आरोपी बरी हो गए, पर आखिर पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या किसने की, यह राज अभी भी बना हुआ है.