झारखंडPosted at: अगस्त 27, 2025 पूर्व विधायक संजीव सिंह की रिहाई सच्चाई की जीत है: सुधीर श्रीवास्तव
अधिवक्ता सह भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने इस मामले में पुलिस की कार्य शैली पर संदेह व्यक्त किया

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झरिया से विधायक पूर्व विधायक संजीव सिंह को आज निचली अदालत द्वारा रिहा किए जाने पर झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि यह सिर्फ संजीव सिंह के लिए जीत की बात नहीं है बल्कि राजनीतिक तौर पर जिस प्रकार इस कांड के लिए भारतीय जनता पार्टी पर गाहे-बेगाहे आरोप लगाती रही है उसकी भी जीत है. आज प्रश्न यह उठता है कि संजीव सिंह सहित अन्य आरोपी बरी हो गए, पर आखिर पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या किसने की, यह राज अभी भी बना हुआ है.
जिस प्रकार पुलिस ने इस मामले को सुलझाने में असफल रही और इस मामले में केवल संजीव सिंह एवं उनके सहयोगियों पर केंद्रित रही, इससे पुलिस की पूरी कार्य-प्रणाली पर शक हो रहा है. अब यह प्रश्न अभी भी सामने बनकर खड़ा है कि आखिर पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या किसने की ? सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि साढ़े आठ साल बाद फ़ैसला आया. सरकार ने इस मामले 37 गवाही कराई और बचाव पक्ष ने 5 गवाही दर्ज कराई. आठ साल 4 महीना जेल में रहकर जिस प्रकार संजीव सिंह शारीरिक और मानसिक बीमारी से ग्रसित हुए, उसका हिसाब कौन देगा? पूरे मामले में पुलिस ने कांग्रेस बनाम भाजपा पर ही ध्यान केंद्रित रखकर इस पूरे केस को सीमित कर दिया. इससे असली हत्यारा का पता आज तक नहीं चल पाया.