गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत राजलाबांध में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक गणेश पूजा का आयोजन किया गया । यह पूजा सुबह से ही शुरू हो गई थी और हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया।
पूजा अर्चना के पश्चात रात को भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर भक्तों .भगवान गणेश की भक्ति में लीन होकर उनकी पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। कमेटी के सदस्यों .बताया इस जगह में श्री श्री गणेश पूजा सदियों से होती आ रही है। यह पूजा में आसपास के कई सारे गांव के लोग शामिल होते हैं। आसपास के सभी घरों में आज चूल्हा नहीं जला है। कई सारे महिलाओं .कहा आज चूल्हा जलाना अनुचित माना जाता है।
कमेटी के सदस्यों में से मुख्य रूप से सोमनाथ दास,राकेश भोल,हिमांशु शेखर बेरा,नानी गोपाल साहू,आदित्य करण,सुमित साहू,पिकलु घोष,पिंकू करण,संजीत कुमार भूइंया,राहुल कुमार भुइयाँ,देवाशीष कुईला तथा राजल बांध के तमाम युवा शामिल थे.
यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर सर्वोदय पब्लिक स्कूल राहे में धूमधाम से मनाया गया उत्सव