संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: गणेश चतुर्थी के अवसर पर पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम ने सोमवार को मेदिनीनगर शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई स्थानों पर जाकर गणपति बप्पा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना के समय उपस्थित रहे,क्षेत्र की सुख-शांति, समृद्धि एवं आपसी भाईचारे की कामना की. डीआईजी ने सबसे पहले पंच मुहान चौक स्थित जैन मंदिर रोड पर बनाए गए विशाल एवं आकर्षक गणेश पंडाल का निरीक्षण किया. यहाँ स्थापित भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा को देखकर उन्होंने आयोजकों की सराहना की. पंडाल को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
इसके बाद डीआईजी नौशाद आलम चैनपुर थाना रोड पर जय किसान संघ कमिटी द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में पहुंचे. यहाँ भव्य प्रतिमा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने भगवान गणेश की स्तुति में गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुत किया. दौरे के दौरान डीआईजी ने आयोजकों, स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से मुलाकात की तथा उन्हें शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में गणेश पूजा मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि “गणेश चतुर्थी का पर्व सिर्फ धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक है. इसे हम सभी को मिल-जुलकर मनाना चाहिए.”
डीआईजी ने प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि पूजा पंडालों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहे, ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर पूजा-अर्चना कर सकें. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष निगरानी रखने की बात कही.गणेश चतुर्थी के मौके पर मेदिनीनगर के विभिन्न इलाकों में भव्य पंडाल और आकर्षक मूर्तियाँ स्थापित की गई हैं. शहरभर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है और श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: प्यार में पड़ी किशोरी ने प्रेम के रास्ते में बाधक बनी मां को ही गला घोंटकर मार डाला