अमित कुमार/न्यूज 11 भारत
महगामा/डेस्क: महागामा अनुमंडल क्षेत्र के हनवारा थाना अंतर्गत आने वाले गोरगवां गांव में बीते सोमवार रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अज्ञात चोरों ने एक ही परिवार के तीन भाइयों की तीनों मोटरसाइकिलें घर के बाहर से चुरा लीं. पीड़ित खुर्शीद मंसूरी ने बताया कि रोज की तरह घर के बाहर बाइक लगाकर सो गए थे. सुबह जगे तो तीनों बाइक गायब हो गई थी.जिसके बाद आसपास काफी खोजबीन शुरू की लेकिन पता नहीं लगा उसके बाद स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामलें की जानकारी ली. चोरी हुई बाइकें होंडा एसपी मॉडल की हैं, जिनके नंबर क्रमशः जेएच17 एक्स 8873, जेएच17 एबी 7412 और जेएच17 एडी 8732 हैं. परिजनों ने आसपास के इलाके में काफी तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने हनवारा थाना में पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. पुलिस टीम ने आसपास के थानों को भी इस चोरी की जानकारी देकर सतर्क कर दिया है.पीड़ित परिवार का कहना है कि बाइकें उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा थीं, और उनके चोरी हो जाने से उन्हें भारी आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ है. फिलहाल, गांव के लोग पुलिस की जांच पर निगाहें टिकाए हुए हैं,उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे और बाइकें बरामद होंगी.
यह भी पढ़ें: प्यार में पड़ी किशोरी ने प्रेम के रास्ते में बाधक बनी मां को ही गला घोंटकर मार डाला