न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच गुरुवार को कर्मचारियों के वार्षिक बोनस को लेकर समझौता हुआ. यह समझौता पुराने बोनस फॉर्मूले के आधार पर हुआ, जिस पर टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक और सीईओ टीवी नरेंद्रन तथा यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू ने हस्ताक्षर किए. इस वर्ष बोनस के लिए निर्धारित राशि मूल रूप से 273 करोड़ रुपये थी, लेकिन यूनियन के अनुरोध पर कंपनी ने इसे बढ़ाकर 303.13 करोड़ रुपये कर दिया, जो पिछले वर्ष के बराबर है.
समझौते के अनुसार कर्मचारियों को निम्नानुसार बोनस मिलेगा:
- पुराने वेतनमान के कर्मचारी: अधिकतम ₹3,92,213
- एस ग्रेड कर्मचारी: अधिकतम ₹1,10,547
- न्यूनतम बोनस: ₹39,004
टाटा स्टील ने यह भी स्पष्ट किया है कि बोनस की राशि 6 सितंबर 2025 तक सभी पात्र कर्मचारियों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी. यह समझौता कर्मचारियों के लिए आर्थिक रूप से राहतदायक साबित हुआ है और इससे संगठन व कर्मचारियों के बीच बेहतर तालमेल का संकेत भी मिलता है.