सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू थाना अंतर्गत देर रात काली मंदिर के बगल के बीचों बीच एक नवजात शिशु का शव प्लास्टिक के बैग में मिला, नवजात बच्चा मरा हुआ था . इसकी सूचना हैसला पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेन्द्र झा को मिला तो उन्होंने इसकी जानकारी पतरातु पुलिस को दी और खुद जाकर एक आवेदन भी दिया. बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था या पैदा होकर मारा होगा लेकिन नजर से गिराने वाली यह घटना है हम सभी के लिए हैं इससे जाहिर होता है कि हमारा समाज कितना नीचे स्तर में गिरते जा रहा है इस नवजात बच्चे को अगर दफना दिया जाता क्या दिक्कत था यह दिखा रहा है कि हम लोग की इंसानियत मर चुकी है. इंसानियत को झकझोर देने वाली यह सब घटना है यह दिखाता है कि हम लोग कितने गिर चुके हैं.
यह भी पढ़े: हेमंत सोरेन का एलान: झारखंड विधानसभा में SIR के खिलाफ प्रस्ताव होगा पारित, चुनाव आयोग ने तेज की विशेष पुनरीक्षण तैयारी