सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातु/डेस्क: पालू पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों द्वारा रेलवे निर्माण की योजना का आज बहिष्कार किया गया बताया जाता है कि पतरातू अंचल द्वारा अमीन को भूमि सर्वे से संबंधित भेजा गया था परंतु अमीनो को ग्रामीणों द्वारा विरोध का सामना करना पड़ा ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे निर्माण का स्वागत करते हैं परंतु जिस तरह से सर्वे हुआ है उसका बदलाव किया जाए. इस दौरान एनटीपीसी मुर्दाबाद, पतरातू अंचल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जा रहे थे.
वहीं इस संबंध में सर्वे करने आए राहुल महतो अंचल अमीन पतरातु, शंभू मिश्रा अंचल अमीन ने बताया कि धनबाद डिवीजन धनबाद डिवीजन ईस्टर्न रेलवे परियोजना भूमि अधिग्रहण से संबंधित अधिग्रहण हेतु मौज टेरपा, कीरिगाड़ा के रैयतों से पंचायतभवन पालू में आम सभा के माध्यम से जमीन के दस्तावेज देखने आया था परंतु ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया.
इस मौके पर पालू पंचायत के मुखिया पानो देवी, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया गंगाधर महतो, बृजेश सिंह, संतोष कुमार सिंह, बलराम सिंह ,राहुल सिंह, ओंकार सिंह ,सिकंदर सिंह, मुकेंद्र कुमार ,इंद्रजीत कुमार, अरविंद कुमार सिंह ,भूपेंद्र कुमार, कैलाश साहू, सरजू साव, श्वेता भारती,प्रभावती देवी, सुषमा कुमारी ,चंपा देवी ,माधुरी देवी ,प्रतिमा देवी ,ज्योति कुमारी, किरण बाला ,कल्पना देवी, पूनम देवी, इंद्री देवी, सुनीता देवी, मोनिका देवी, बसंती देवी, पिंकी देवी, रिंकू देवी ,दीपिका देवी केशर सिंह, सिद्धार्थ रजवार ,वीरू रजवार, कृष्ण कुमार सिंह ,मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार सिंह ,प्रकाश साव, प्रेम साव ,अजय रजवार ,मनोज साव, अनिल सिंह सहित सैकड़ो की संख्या ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग में माइनिंग टूरिज्म की हुई शुरुआत, नॉर्थ उरीमारी परियोजना बनी पहला टूरिज्म प्रोजेक्ट