सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातू/डेस्क: जेटीडीसी और सीसीएल के संयुक्त प्रयास से झारखंड के इको माइनिंग टूरिज्म की शुरुआत की गई है.आयोजित इको माइनिंग टूरिज्म भ्रमण के तहत मीडिया कर्मियों और युटयुबर्स के प्रतिनिधियों को नि:शुल्क भ्रमण कराया. जेटीडीसी की ओर से दर्जनों मीडिया कर्मियों को पतरातू पिठौरिया घाटी, लेक रिसॉर्ट, पलानी झरना और उरीमारी क्षेत्र के ओपन कोयला खदान क्षेत्र का भ्रमण कराया. दर्जनों मीडिया कर्मी लेक रिसॉर्ट, पतरातू डैम, पतरातू पिठौरिया घाटी,पलानी झरना और परियोजना का अवलोकन किया. वे इन सभी पर्यटक स्थलों पर जेटीडीसी के वाहनों से पहुंचे. ताकि में पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार हो सके और पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. मौके जेटीडीसी के सीनियर मैनेजर अरुण कुमार, कृष्णा कुमार और अन्य कर्मचारी शामिल थे. भ्रमण के दौरान जेटीडीसी के अधिकारियों ने बताया कि झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से पर्यटकों को इन सभी पर्यटक स्थलों पर भ्रमण कराने के लिए सुविधा प्रदान करेगी.
यह भी पढ़ें: CMSI (CITU) के आयोजित कार्यक्रम में 40 से अधिक नए कोयला मजदूरों ने किया योगदान