सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातु/डेस्क: ब्रह्माकुमारीज सेवा केन्द्र पतरातू द्वारा शुक्रवार को भी बारहवें दिन भी नशामुक्त भारत अभियान एवं दिव्य ईश्वरीय रक्षाबंधन कार्यक्रम प्रशासक परिसंपत्ति कार्यालय पतरातू में चलाया गया.प्रशासनिक अधिकारी एस.के पंडा ने कहा कि आपकी संस्था समाज के लिए अच्छा कार्य कर रही है इससे समाज का नशामुक्त बनेगा.अभियान की सराहा कीये और समाज के लिए नशामुक्ति उपयोगी बतायें.
बीके रामदेव ने शिव पट्टा से सम्मानित कर ईश्वरीय सौगात और प्रसाद भेंट किया. और ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन ने आत्मा स्मृति का तिलक लगाकर शिव रक्षासूत्र बांध कर लंम्बी आयु और सुखद जीवन की शुभकामना की.कार्यक्रम में बीके प्रकाश भी विशेष रूप से सहभागी रहे.
यह भी पढ़ें: बरवाडीह के नए थाना प्रभारी अनूप कुमार ने जनप्रतिनिधियों संग की पहली बैठक, शांति और सहयोग की अपील