न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: तिसरी थाना क्षेत्र के हथियागढ़ घाटी के पास आज एक दर्दनाक हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार, देवी माता रानी के दर्शन और दुग्धाभिषेक के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई.
घटना की सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों तथा मृतकों को सुरक्षित निकालकर धनवार रेफरल अस्पताल भेजा गया. हादसे की वजह और जिम्मेदारों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं.