मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: के.एन. बख्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्रिकेट , बॉलीबॉल, बैडमिंटन का हुआ. आज वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में टीम ए ने टीम बी को 2-1 से पराजित किया, क्रिकेट प्रतियोगिता में टीम बी ने टीम ए को 1 विकेट से हराया, वहीं लड़कियों के बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रियंका यादव प्रथम, शिल्पी कुमारी द्वितीय एवं बुलबुल कुमारी तृतीय स्थान पर रही. सभी विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि- राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने की दहलीज पर खड़े होकर, हमें मेजर ध्यानचंद की अद्भुत यात्रा की याद आती है. हॉकी में उनके समर्पण और अद्वितीय कौशल ने उनका नाम इतिहास के पन्नों में अंकित कर दिया है. आज, हम न केवल एक महान खेल खिलाड़ी को याद करने के लिए, बल्कि चरित्र और मूल्यों के निर्माण में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करने के लिए भी एकत्रित हुए हैं. खेल केवल खेल नहीं हैं; ये दृढ़ता, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प के पाठ हैं. ये हमें सिखाते हैं कि सफलता तुरंत नहीं मिलती; यह निरंतर प्रयास और कड़ी मेहनत का परिणाम है. जीत और हार के बावजूद, खिलाड़ी अद्भुत लचीलापन दिखाते हैं और हमें अपने जीवन की बाधाओं को पार करने के लिए प्रेरित करते हैं.
आज इस महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिता में उपप्राचार्य बिनोद कुमार सुमन, डॉ सुरेश यादव, डॉ शंकर सिंह, डॉ रंजीत कुमार, प्रो नीलेश लकड़ा, प्रो नूतन शर्मा, प्रो रेशमा अग्रवाल, डॉ राजेश रविदास, प्रो रीना साव एवं प्रशिक्षणार्थियों में पप्पू सिंह, सन्नू वर्मा, मितेश कुमार, आबिद अंसारी, सुशीला बास्के, वर्षा कुमारी, गौतम कुमार, रामदेव यादव, पंकज रजक, अमित कुमार, रवींद्र कुमार, पप्पू जयराज हेंब्रम, बुलबुल कुमारी, शिल्पी कुमारी, प्रियंका यादव , काजल कुमारी आदि उपस्थित रहे.