रवि सिन्हा/न्यूज 11 भारत
डुमरी/डेस्क: इसरी बाजार लायंस क्लब सेवा सदन में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें हटियाटांड में आगामी होने वाले दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई है. जहां पूजा कमेटी का पुनर्गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता रामकिशोर शरण ने की है. बैठक में पूजा कमेटी का संरक्षक के रूप में महेश प्रसाद डागा संत कुमार बंका और भीमसेन सिंह को बनाया गया है. जबकि अध्यक्ष के रूप में भारत राम सेठ कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशोर शरण पवन गुप्ता को चुना गया. इसके अलावे सचिव दामोदर प्रसाद सेठ उपाध्यक्ष कैलाश माथुर शंकर सोनी अजीत कुमार को बनाया गया है. सहसचिव संजय कुमार सिन्हा, संजय सिंह को बनाया गया. इसके अलावे कोषाध्यक्ष के रूप में पंकज वर्मा को नियुक्त किया गया है. सहकोषाध्यक्ष विक्की बरनवाल,बलवंत शरण को बनाया गया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री शशिकांत बरनवाल को बनाया गया. खाद एवं आपूर्ति मंत्री की जिम्मेदारी संजीत राज चेतानी को दी गई है. वही मीडिया प्रभारी रवि सिनहा को बनाया गया है. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजेश बरनवाल,गोविंद बरनवाल,आशीष वर्मा शंकर कुमार गुप्ता,मिथिलेश शर्मा,शशिकांत साहू,सौरभ वर्मा,बलवंत बरनवाल,मुकेश खंडेलवाल,सुबोध सिन्हा,रितिक सिन्हा शिवराम बरनवाल को बनाया गया है. वहीं बैठक में मेला को व्यवस्थितढंग से लगाने विधि व्यवस्था बनाए रखना सहित प्रतिमा विसर्जन पर चर्चा की गई है. बैठक में रामकिशोर शरण,दामोदर सेठ,पवन गुप्ता संजय सिन्हा,संजीत राज चेतानी,रवि सिन्हा पंकज वर्मा,विक्की बरनवाल,शशिकांत बरनवाल,बलवंत शरण,शंकर सोनी,कैलाश माथुर आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: खेल की नगरी सिमडेगा में दौड़ाता है हॉकी का अंडर करंट, अन्य खेलों में भी सिमडेगा बढ़ा रहा अपने कदम