झारखंड » गिरिडीहPosted at: अगस्त 30, 2025 समकालीन अभियान के तहत 19 वर्षों से फरार वारंटी को बेंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
मनीष मंडल/न्यूज11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देश पर बेंगाबाद पुलिस ने समकालीन अभियान चलाया है जहां पर बेंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है 19 वर्षों से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार किया है. बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार समकालीन अभियान चलाया गया है, जहां विगत रात्रि बेंगाबाद पुलिस ने बांसजोर और जुडपनिया गांव में न्यायालय से प्राप्त वारंटों के तमिला के लिए समकालीन अभियान चलाया गया जिसमें जुड़पनिया गांव निवासी पांडु मांझी, पिता स्व दोगल मांझी के विरुद्ध कुर्की का हुक्म जारी था. गुप्त सूचना थी की वे घर पर ही है. छापेमारी के क्रम में गिरफ्तार किए गए जो करीब 19 साल से इस फॉरेस्ट केस में फरार चल रहे थे. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े: